एक रेडिट यूज़र के मुताबिक, वह बेंगलुरु में करीब ₹20,000/माह में 'आरामदायक' जीवनशैली जी रहा है। उसने बताया कि वह 6 महीने से बेंगलुरु में है और ₹8,000 भोजन, ₹9,000 किराए, ₹2,000 यात्रा व ₹2,000 अन्य पर खर्च करता है। एक यूज़र ने लिखा, "मैं भी...इतना खर्च करता हूं।" एक ने लिखा, "आप आरामदायक जीवन नहीं जी रहे...बस जीवित हैं।"