ब्रिटेन के एक 49-वर्षीय सर्जन को बीमा का पैसा (₹5.5 करोड़) लेने के लिए अपने दोनों पैर काटने का आरोप सिद्ध होने बाद अस्पताल से बर्खास्त कर दिया गया है। सर्जन ने बीमा कंपनी से कहा था कि उसे बीमारी की वजह से अपने पैर खोने पड़े लेकिन जांच में यह झूठ निकला। उसे 2023 में गिरफ्तार किया गया था।