एक X यूज़र ने यात्रियों से खचाखच भरे ट्रेन के डिब्बे की तस्वीर ट्वीट कर लिखा है, "हमारा स्लीपर कोच जनरल डिब्बे की तरह भरा हुआ है…बहुत सारे बेटिकट यात्री कोच में घुस आए हैं…मुझे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है।" इसपर रेलवे ने कहा, "मामले में तत्काल जांच की आवश्यकता है…यात्रा विवरण (पीएनआर/यूटीएस नंबर/मोबाइल नंबर) शेयर करें।"