अमेरिका में एक 60-वर्षीय शख्स चैटजीपी से डाइट की सलाह लेकर अपने खाने में सोडियम क्लोराइड की जगह सोडियम ब्रोमाइड का इस्तेमाल करने लगा। 3 महीने बाद उसे हलूसिनेशन होने लगा और वह पानी से डरने लगा और प्यास लगने के बावजूद पानी नहीं पी रहा था। अस्पताल में 3 हफ्ते इलाज के बाद उसकी हालत बेहतर हो गई।