गोरखपुर (यूपी) में एक 38-वर्षीय शख्स ने कथित तौर पर अपनी साली का कई बार रेप किया जिसे लेकर पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है। बकौल रिपोर्ट्स, आरोपी ने ससुराल पहुंचकर साली से माफी मांगकर केस वापस लेने की गुहार लगाई और साली के इनकार करने पर उसने अपने पेट में चाकू मार लिया। बकौल पुलिस, उसका इलाज जारी है।