अमेरिका के विस्कॉन्सिन में डेविड बॉयड नामक 64-वर्षीय शख्स को कई वर्षों तक 3 नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। एक लड़की ने कहा कि बॉयड उसे सेक्स के लिए अन्य लोगों के पास भी भेजता था और उसने एक बार उसे घर के बेसमेंट में बेड़ियों से बांध दिया था।