अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने 'क्या वह बहन-ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से उनकी तुलना किए जाने से परेशान होती हैं?' सवाल का जवाब दिया है। शमिता ने कहा, "अब नहीं लेकिन बचपन में बेचैन हो जाती थी। अपने दम पर यहां तक पहुंची हूं...अब मैं कॉन्फिडेंट हूं मुझे पता है...क्या करना है क्या नहीं...इसलिए अब तुलना होने से फर्क नहीं पड़ता।"