कॉमेडियन जॉनी लीवर ने बताया है कि एक दौर था जब वह शराब के आदी हो गए थे और मुंबई की चौपाटी पर दोस्तों संग कई बार रातभर पीते रहते थे। उन्होंने कहा, "जब पुलिसवाले आते थे तो मुझे पहचान जाते थे और कहते थे, 'अरे जॉनी भाई, बैठो-बैठो'। कई बार पुलिसवाले मुझे अपनी गाड़ी में बैठाकर शराब पीने देते।"