वरिष्ठ कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि पार्टी नेतृत्व में कुछ लोगों के साथ उनके वैचारिक मतभेद हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ वैचारिक मतभेद जगज़ाहिर हैं। नीलांबुर विधानसभा सीट (केरल) पर उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रचार नहीं करने से जुड़े सवाल पर थरूर ने कहा कि उन्हें प्रचार के लिए बुलाया नहीं गया था।