मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर 'MODI' की फुल फॉर्म बताई है। उन्होंने कहा, "M मतलब मोटीवेशनल, O मतलब अपॉर्चुनिटी, D मतलब डायनामिक व डेवलपमेंट और I मतलब इंस्पायर व इंडिया है।" उन्होंने आगे कहा कि मोदी नाम का मंत्र प्रत्येक नागरिक के हृदय में बसा है।