Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
श्रीलंका के खिलाफ मैच में नेट रन रेट को लेकर अफगानिस्तान ने एसीसी में दर्ज कराई शिकायत
short by वरुण कुमार / on Friday, 8 September, 2023
श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप-2023 के मैच में नेट रन रेट की गलत गणना को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) में शिकायत दर्ज कराई है। एशिया कप-2023 से बाहर हुए अफगानिस्तान ने बताया कि उनकी टीम को क्वॉलिफिकेशन के लिए केवल एक स्थिति (37.1 ओवर में 292 रन का लक्ष्य) के बारे में जानकारी मिली थी।