शिखर धवन ने खुलासा किया है कि उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने का फैसला मई में ही ले लिया था। उन्होंने ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा, "जो कदम 11 मई को लिया, उसपर आज भी वैसे ही खड़ा हूं।" गौरतलब है, आज होने वाला भारत-पाकिस्तान लेजेंड्स मुकाबला रद्द हो गया है।