Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका का यूपी में पानी से भरे खेत में मिला शव, मिट्टी में दबे थे सिर
short by उमंग शुक्ला / on Sunday, 29 June, 2025
कौशांबी (यूपी) में पानी से भरे एक खेत में एक महिला (45) व पुरुष (42) के शव मिले हैं। दोनों के सिर मिट्टी में दबे थे और उनके हाथ-पैर पर चोट के निशान मिले हैं। 'दैनिक भास्कर' के अनुसार, दोनों शादीशुदा थे और उनका 5 साल से अफेयर चल रहा था। पुलिस ने कहा कि जल्द इसका खुलासा किया जाएगा।
read more at Public