Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
शानदार प्रदर्शन से 7% तक उछला क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज़्यूमर इलेक्ट्रिकल्स का स्टॉक
short by Tanya Jha / on Friday, 16 May, 2025
क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज़्यूमर इलेक्ट्रिकल्स के शेयरों में शुक्रवार को 7% तक की तेज़ी देखी गई। गौरतलब है कि कंपनी ने चौथी तिमाही में ₹169.5 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 22.5% अधिक है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू भी 5% बढ़ा है लेकिन कंपनी का ऐडवर्टाइज़िंग खर्च ज़्यादा रहा है।