अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के निधन के बाद फॉरेंसिक टीमें उनके घर पहुंची हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ है लेकिन फॉरेंसिक टीम उनके निधन के पीछे की परिस्थितियों की जांच कर रही है। बकौल रिपोर्ट्स, शेफाली के परिजनों के अलावा उनके कुक और मेड से भी पूछताछ हो रही है।