कंटेंट क्रिएटर निखिल सैनी ने शेफाली जरीवाला के निधन के बाद ₹7 की 'राम किट' की जानकारी दी है जिसमें सॉर्बिट्रेट, रोसुवास्टेटिन और इकोस्प्रिन होती हैं। उन्होंने कहा कि हृदय से जुड़ी मेडिकल इमरजेंसी में इससे जान बच सकती है। लोगों ने उनपर गलत जानकारी देने का आरोप लगाकर कहा कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं बल्कि कार्डियक अरेस्ट आया था।