झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का ब्रेन स्ट्रोक के बाद गंगाराम अस्पताल (दिल्ली) में इलाज चल रहा है। डॉक्टर्स के अनुसार, सोरेन के शरीर का बायां हिस्सा पैरालाइज़्ड हो गया है। 81-वर्षीय सोरेन लंबे समय से किडनी रोग से जूझ रहे हैं और 1-साल से डायलिसिस पर हैं। उन्हें मधुमेह है और हार्ट की बायपास सर्जरी भी हुई है।