Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
शुभमन नहीं, सिराज को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज़' अवॉर्ड देना चाहते थे मैकुलम: दिनेश कार्तिक
short by श्वेता भारती / on Tuesday, 5 August, 2025
पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कहा है कि इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम हाल में हुई इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज़ में शुभमन गिल नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज़' अवॉर्ड देना चाहते थे। बकौल कार्तिक, आखिरी पल में मैकुलम ने अपना इरादा बदला था। सिराज ने ओवल टेस्ट मैच में 9 विकेट लिए थे।