भारत के पहले अंतरिक्षयात्री राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बने शुभांशु शुक्ला के लिए अपने संदेश में शुक्ला व उनके साथी अंतरिक्षयात्रियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा, "विंडो से बाहर देखते हुए जितना समय बिता सकें उतना समय बिताएं। आप सभी अच्छा समय बिताएं।" गौरतलब है कि शुभांशु शुक्ला गुरुवार को इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन पहुंचेंगे।