Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास, इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले पहले भारतीय बने
short by रौनक राज / on Thursday, 26 June, 2025
भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। शुभांशु बुधवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:01 बजे कैनेडी स्पेस सेंटर (फ्लोरिडा) से स्पेसX फाल्कन 9 रॉकेट से एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए थे। गौरतलब है, राकेश शर्मा के बाद शुभांशु अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं।
read more at Youtube