ऐक्टर और लिरिसिस्ट पीयूष मिश्रा ने एक इंटरव्यू में 'लोगों के बारे में अब कोई राय न देने' के सवाल पर कहा है कि अब वे बिना वजह किसी की आलोचना नहीं करते। उन्होंने कहा, "अब मैं शाम 6 बजे के बाद अपनी सोशल लाइफ छोड़ देता हूं, किसी से बात नहीं करता और प्रार्थना में डूब जाता हूं।"