मैगी व किटकैट जैसे प्रोडक्टस बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया के शेयर में गुरुवार को 1% से अधिक की तेज़ी देखने को मिली। नेस्ले इंडिया ने बोनस शेयर जारी करने की मंज़ूरी दी है और कंपनी ने कहा है कि वह शेयरधारकों को 1 पर 1 शेयर (1:1) बोनस में देगी। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी पहली बार बोनस शेयर देगी।