माइक्रोसॉफ्ट ने बताया है कि शेयरपॉइंट सर्वर पर हुए साइबर हमले के पीछे चीनी हैकर्स का हाथ है। कंपनी ने कहा है कि हैकर्स ने उन सर्वरों को निशाना बनाया जो ऑन-प्रिमाइसेस सिस्टम पर चलते हैं यानी कंपनियों द्वारा खुद के डेटा सेंटर में इस्तेमाल किए जाते हैं। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सेवा इस हमले से सुरक्षित रही है।