एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के निदेशक और सीआईओ मनीष सोंथालिया ने कहा है कि शेयर बाज़ार के लिए जियोपॉलिटिकल अनिश्चितता, महंगाई व कमॉडिटी की कीमतों में उछाल 3-बड़े जोखिम हैं। बकौल सोंथालिया, इस दौरान ऑटो सेक्टर मुश्किल में रहेंगे लेकिन बैंकिंग, आईटी, पावर के लिए उनका नज़रिया सकारात्मक है। गौरतलब है, ईरान-इज़रायल संघर्ष के बीच वैश्विक बाज़ारों में गिरावट आई है।