निवेशकों को बढ़ते शेयर मार्केट फ्रॉड से बचाने के लिए सेबी जल्द यूपीआई वेरिफिकेशन टूल लेकर आएगा जिससे निवेशक पता लगा पाएंगे कि उनका पैसा रजिस्टर्ड ब्रोकर्स, म्यूचुअल फंड्स, फंड मैनेजर आदि को ही जा रहा है। इस नए सिस्टम में अब रजिस्टर्ड मध्यस्थों को एक यूनिक हैंडल दिया जाएगा जिसमें हैंडल पर '@valid' दिखेगा।