शेयर बाज़ार में मौजूद अस्थिरता का संकेत देने वाले इंडिया 'वीआईएक्स इंडेक्स' में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। पिछले तीन दिनों में इसमें 12% तक गिरावट आई है जो बाज़ार की तरफ निवेशकों का सकारात्मक रुख दिखाता है। इसका कारण आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी द्वारा रेपो रेट में संभावित कटौती को माना जा रहा है।