भारतीय शेयर बाज़ार में शुक्रवार को इस सप्ताह की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 765 अंक गिरकर 79,857 और निफ्टी 232 अंकों की गिरावट के साथ 24,363 पर बंद हुआ। सेंसेक्स-30 में सूचीबद्ध 25 कंपनियां लाल निशान पर बंद हुईं जिनमें सबसे बड़ी गिरावट भारती एयरटेल (3.41%), टाटा मोटर्स (2.19%) और कोटक बैंक (2.08%) में दर्ज की गई।