वाइट ओक कैपिटल के फाउंडर प्रशांत खेमका ने कहा है कि बाज़ार में कब एंट्री करनी है और कब एग्ज़िट करना है इसका अनुमान लगाना निवेशकों की सबसे बड़ी गलती है। उन्होंने कहा कि पैसे उधार लेकर बाज़ार में निवेश नहीं करना चाहिए। खेमका के मुताबिक, निवेशकों को अपना सारा पैसा एक या दो शेयर में नहीं लगाना चाहिए।