भारतीय शेयर बाज़ार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को लाल निशान पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में आज बीएसई का सेंसेक्स 77.26 अंकों की गिरावट के साथ 81,373.75 अंकों पर बंद हुआ जबकि एनएसई का निफ्टी 34.10 अंक टूटकर 24,716.60 अंकों पर बंद हुआ। गौरतलब है, आज सेंसेक्स कारोबार के दौरान 796.75 अंक तक गिर गया था।