बीएसई का सेंसेक्स मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान 500 अंक से ज़्यादा चढ़कर 81,500 तक पहुंच गया। एनएसई का निफ्टी 200 से अधिक अंक की बढ़त के साथ 24,989 हो गया। इस दौरान मिड कैप व स्मॉल कैप कंपनियों के साथ सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी तेज़ी देखने को मिली। सोमवार को सेंसेक्स 81,050 पर बंद हुआ था।