Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
शेयर मार्केट की गाड़ी हुई डीरेल, सेंसेक्स ने लगाया गिरावट का 'दोहरा शतक'
short by Tanya Jha / on Friday, 4 July, 2025
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर मार्केट की गाड़ी 'डीरेल' हो गई। दरअसल, दोपहर 12:05 बजे सेंसेक्स 200 अंक लुढ़ककर ₹83,026 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी भी 50 अंकों की गिरावट के साथ ₹25355 के स्तर पर आ गया। वहीं, टीसीएस, रिलायंस, पावरग्रिड समेत 10 कंपनियों के शेयर बीएसई पर हरे निशान पर दिखे।