क्रिकेटर-से-कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने कहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) सबसे पहले भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को रिटेन कर सकती है। आकाश ने कहा, "श्रेयस, केकेआर को चैंपियन बनाने वाले कप्तान हैं...उन्हें रिटेन करने के लिए ₹18 करोड़ भी खर्च करने चाहिए। (मेंटॉर) गौतम गंभीर के जाने के बाद निरंतरता बनाए रखने के लिए कप्तान को बनाए रखें।"