श्रीलंका के स्पिनर महेश तीक्षणा आईसीसी की वनडे रैंकिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान को पछाड़कर 680 रेटिंग अंकों के साथ नंबर 1 गेंदबाज़ बन गए हैं। तीक्षणा ने श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले मैच में कुल 40 रन देकर 4 विकेट लिए थे और दूसरे मैच में 3 ओवर में 11 रन दिए थे।