Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
श्रीलंका में ट्राई सीरीज़ के लिए भारतीय महिला ODI टीम में 3 नए चेहरों को मिली जगह
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Tuesday, 8 April, 2025
27 अप्रैल से 11 मई तक श्रीलंका व दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज़ के लिए भारतीय महिला वनडे टीम की घोषणा हो गई है। श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट में 3 युवा खिलाड़ियों काशवी गौतम, श्री चरणी और शुचि उपाध्याय को भारतीय वनडे इंटरनैशनल टीम में पहली बार जगह मिली है। इस टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी।