इंदौर के राजा रघुवंशी हत्या केस में शिलॉन्ग (मेघालय) पुलिस ने शनिवार रात आरोपी सोनम रघुवंशी व विशाल को फ्लैट दिलाने वाले ब्रोकर सिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया। सिलोम को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। जेम्स पर सोनम और राज की पिस्टल, ₹5 लाख, कपड़े और सोने के ज़ेवर गायब करने में मदद करने का आरोप है।