शिवसेना (शिंदे गुट) ने पहलगाम आतंकी हमले के तीन लश्कर आतंकियों की पहचान में मददगार सूचना देने पर ₹10 लाख इनाम घोषित किया है। पार्टी ने तीन मोबाइल नंबर जारी किए हैं और पहचान गोपनीय रखने का भरोसा दिया है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी ₹60 लाख का इनाम घोषित किया था।