आगरा का किला मुगल बादशाह अकबर ने एक सैन्य संरचना के रूप में बनवाया था जिसे बाद में उनके पोते शाहजहां ने महल में बदला था। इस किले में अष्टभुजाकार टॉवर है जिसे मुसम्मन बुर्ज के नाम से जाना जाता है। कहा जाता है कि औरंगज़ेब ने अपने पिता शाहजहां को यहां करीब 8 साल तक कैद कर रखा था।