गायक मीका सिंह ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होेंने अपनी पहली कुछ मुलाकातों में ऐक्टर शाहरुख खान को ₹50 लाख की डायमंड रिंग गिफ्ट की थी। उन्होंने कहा, "मैंने अमिताभ बच्चन और गुरदास मान को भी यह अंगूठी गिफ्ट की है।" बकौल मीका, शाहरुख ने अंगूठी वापस लेने को कहा था क्योंकि यह बहुत महंगी थी।