सऊदी अरब की फुटबॉल टीम अल-हिलाल एएफसी चैंपियंस लीग में अल-इत्तिहाद को 2-0 से हराने के बाद चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंच गई। वहीं, अल-हिलाल ने अपनी लगातार 28वीं जीत दर्ज कर फुटबॉल के इतिहास में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेल्स की टीम द न्यू सेंट्स के नाम (लगातार 27 जीत) था।