एमनेस्टी इंटरनैशनल के मुताबिक, पिछले साल सऊदी अरब में 345 लोगों को सज़ा-ए-मौत दी गई जो 3 दशक की रिपोर्टिंग में सर्वाधिक है। बकौल एमनेस्टी, इस साल 6 महीने में ही 180 लोगों को सज़ा-ए-मौत दे दी गई जो इस साल रिकॉर्ड टूटने का संकेत है। इस साल जिन्हें सज़ा-ए-मौत दी गई उनमें दो-तिहाई ड्रग्स से जुड़े अपराधी थे।