चीन के हेंगयांग में बीते दिनों सड़क पर बेहोश पड़ी एक महिला की सीपीआर देकर जान बचाने वाले एक शख्स पर उसे गलत तरीके से छूने का आरोप लगा है। एक डॉक्टर की मदद कर रहे शख्स का वीडियो वायरल होने पर कई ऑनलाइन यूज़र्स ने दावा किया कि शख्स का हाथ महिला की छाती पर गलत जगह था।