अनेल्स ऑफ प्लास्टिक ऐंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी की स्टडी के अनुसार, सफेद दाग (विटिलिगो) से जूझ रहे अधिकतर लोग डिप्रेशन का शिकार होते हैं। स्टडी में महाराष्ट्र में 430-विटिलिगो से प्रभावित सरकारी कर्मचारियों का मूल्यांकन किया गया जिसमें 87% लोगों ने एंग्ज़ाइटी की बात कही, 60.5% ने डिप्रेशन महसूस करने व 43.3% ने कहा कि उन्होंने सुसाइड करने का सोचा था।