आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने दलसिंहसराय (बिहार) के सरकारी स्कूल का एक वीडियो शेयर कर ट्वीट किया है, "सबसे बड़ी खुशी 'अपने स्कूल में सम्मानित होना'। ❤️" वहीं, एक यूज़र ने कहा, "सर मैं भी इसी स्कूल से पढ़ा हूं...स्कूल की स्थिति काफी दयनीय है, स्कॉलरशिप...रिज़ल्ट...सब हो जाता है...बस पढ़ाई नहीं होती है। आप कुछ करिए...शायद सुधार आए।"