जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित किए जाने के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, "हमने कभी भी सिंधु जल संधि का समर्थन नहीं किया है।" बकौल अब्दुल्ला, यह संधि जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए सबसे अनुचित दस्तावेज़ है। वहीं, पाकिस्तान ने संधि के निलंबन को 'ऐक्ट ऑफ वॉर' बताया है।