Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
समय बताने वाले 'o'clock' में 'o' का मतलब क्या होता है?
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / on Wednesday, 4 September, 2024
अंग्रेज़ी में समय बताने के लिए 'o'clock' का इस्तेमाल किया जाता है जो 'ऑफ द क्लॉक' का संक्षिप्त रूप है। जब घड़ी का आविष्कार हुआ था तब लोग समय बताने के लिए '3 ऑफ द क्लॉक' प्रारूप का इस्तेमाल करते थे ताकि घड़ी के समय को धूपघड़ी से अलग बताया जा सके। आगे चलकर यही प्रारूप '3 o'clock' बन गया।
read more at Moneycontrol