समांथा रुथ प्रभु ने फिल्म 'शाकुंतलम' की विफलता के बाद इंस्टाग्राम पर भगवद गीता का श्लोक 'कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते संगोत्सवकर्मणि' लिखा है। इसका अर्थ है 'आपको कर्म करने का अधिकार है परंतु फल की इच्छा रखने का अधिकार नहीं।' उनका पोस्ट फिल्ममेकर चिट्टी बाबू के बयान 'समांथा का करियर खत्म हो गया' के बाद आया है।