समीर अरोड़ा के हेलियोस म्यूचुअल फंड के फ्लैगशिप फ्लेक्सी कैप फंड के पोर्टफोलियो में जुलाई में काफी बदलाव हुए और फंड ने पिछले महीने जमकर स्टॉक्स खरीदे। हालांकि, इस वजह से फ्लेक्सी कैप फंड की कैश होल्डिंग जून में 1.29% से घटकर 0.82% पर आ गई। इस फंड में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, ओसवाल पम्प्स, ट्रैवल फूड सर्विसेज़ शामिल हुए हैं।