केंद्र सरकार ने रामलला की मूर्ति के मुकुट और तिलक की खूबियां बताई हैं। सरकार के मुताबिक, 1.7 किलोग्राम वज़नी मुकुट में सोने का इस्तेमाल हुआ है और कुल 75 कैरेट के हीरे जड़े हैं। वहीं, तिलक के केंद्र में 3 कैरेट का नैचुरल डायमंड है जिसके आसपास लगे हीरे कुल 10 कैरेट के हैं। तिलक में रूबी भी हैं।