भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर एयरटेल, जियो, बीएसएनएल और वीआई ने इमरजेंसी प्रोटोकॉल ऑन कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनियों ने राज्य और ज़िला स्तर पर इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर को ऐक्टिव किया है। गौरतलब है, भारत सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया था कि वे इंटरनैशनल बॉर्डर के 100 किलोमीटर के अंदर बेहतर कनेक्टिविटी बनाए रखें।