सरकार ने सुरंगों, पुलों, फ्लाईओवर या ऐलिवेटेड स्ट्रेच वाले राष्ट्रीय राजमार्गों के खंडों के लिए टोल दरों में 50% तक की कटौती की है। फिलहाल ऐसे खंडों पर टोल सामान्य दर से 10 गुना अधिक है। सरकार ने कहा कि मौजूदा सभी पब्लिक फंडेड टोल प्लाज़ा के लिए नया नियम अगले निर्धारित शुल्क संशोधन की तारीख से लागू होगा।